• हिन्दू-मुस्लिम-ईसाई ने वीर शहीदों को मिलकर दी श्रद्धांजलि

जौनपुर। गत दिवस जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सैन्य काफिले पर आतंकी हमला करके सुरक्षाकर्मियों को मौत की नींद सुला देने वाले हृदय विदारक कृत्य की समूचे देश में निन्दा हो रही है। चाहे राजनीतिक दल हो या समाजसेवी हो, व्यापारी हो या सामान्य जन, सभी अपने देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले के वीर जवानों पर कायराना हमला करके नृशंस हत्या किये जाने का विरोध कर रहे हैं। इसी को लेकर जनपद में पुतला दहन, कैंडिल मार्च, श्रद्धांजलि सभा, आक्रोश यात्रा के रूप में लोगों का विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है।
श्री दुर्गा पूजा महासमिति ने नवदुर्गा शिव मन्दिर नखास विसर्जन घाट पर शहीदों की याद में 501 दीपों को जलाकर आदि गंगा गोमती की पावन धारा में प्रवाहित करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया। यह कार्य महासमिति के साथ नवदुर्गा शिव मन्दिर समिति एवं देव दीपावली समिति के पदाधिकारियों ने एक साथ किया। इस मौके पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गयी। इस अवसर पर इन्द्रभान सिंह, शोभनाथ आर्य, विंध्याचल सिंह एडवोकेट, विनोद जायसवाल, महंथ सूर्य प्रकाश जायसवाल, संतोष सिंह, शशांक सिंह, राधेकृष्ण ओझा, पूर्व अध्यक्ष निखिलेश सिंह, अध्यक्ष मोती लाल यादव, अतुल प्रताप सिंह, महेन्द्रदेव विक्रम, राकेश श्रीवास्तव, विजय सिंह बागी, विवेक जायसवाल, अनिल साहू, विजय गुप्ता, शनि जायसवाल, पुनीत पंकज, आनन्द अग्रहरि, गौरव श्रीवास्तव, गणेश साहू, महेश जायसवाल, अनिल अस्थाना, धीरज जायसवाल, संदीप जायसवाल, दीपक जायसवाल, चन्द्रशेखर गुप्ता, विष्णु गुप्ता, रमेश चन्द्र जायसवाल, छोटे लाल श्रीमाली, लालचन्द निषाद आदि उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) की जिला ईकाई के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव अध्यक्षता में बीआरपी इण्टर कालेज में शोकसभा हुई। इस मौके पर उपस्थित शिक्षकों ने भारत माता के अमर सपूतों की स्मृति व सम्मान में अश्रुपूरित कैंडिल मार्च निकाला। इस अवसर पर डा. सुनील कान्त तिवारी, सफाई कर्मचारी के जिलाध्यक्ष अमर बहादुर यादव, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा. अतुल प्रकाश यादव, विशिष्ट बीटीसी के जिलाध्यक्ष राममूरत, वित्तविहीन शिक्षक संघ के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष छोटे लाल यादव, शैलेन्द्र कुमार, अवनीश मौर्य, डा. चन्द्रसेन यादव, रितेश यादव, अजीत चौरसिया, कमल नयन, सत्य प्रकाश यादव, विनोद पाल, अनिल यादव, ओम प्रकाश यादव, बांके लाल प्रजापति, रमेश कुमार, राजेश कुमार, चन्द्रशेखर यादव, जय प्रकाश पाल, लाल बहादुर यादव, रमापति, राम सूरत वर्मा, गुलाब सिंह, मनोज सिंह, ओम प्रकाश उपाध्याय, अखिलेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे।
अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिये शोकसभा किया जिसके बाद कैंडिल मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट में स्थित शहीद क्रान्ति स्तम्भ पर पहुंचकर शहीदों के प्रति संवेदना व्यक्त किया। इस अवसर पर राजेन्द्र प्रसाद, चंदन सिंह, संदीप चौधरी, अखिलेश यादव, संदीप यादव, टीएन यादव, डा. कृपानिधि, शशि राय, लालचन्द्र चौरसिया, रत्ती लाल निषाद, मनीष निषाद, आनन्द निषाद, अनिल शर्मा, लक्ष्मण पाठक, भरत कुमार, दीपक सिंह, रोहित सिंह, शांत सिंह, डा. हरेकृष्ण, राज सिंह, अपर्णा वर्मा, शशिकांत यादव, आशुतोष मिश्रा, डा. कृपाशंकर चौहान, पीएन सिंह यादव, कैप्टन विजय प्रकाश सिंह, अनिल यादव भूतपूर्व सैनिक, कमलेश यादव, केके दुबे, अजय यादव, ओम प्रकाश राजभर, दयानन्द, शिवशंकर यादव, महेन्द्र यादव सहित तमाम शिक्षक संगठन, भूतपूर्व सैनिक, सफाई कर्मचारी, लेखपाल संघ से जुड़े लोग उपस्थित रहे।
समाजसेवी सूरज यादव के नेतृत्व में युवाओं ने पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। भण्डारी रेलवे स्टेशन से कैंडिल मार्च निकालकर सद्भावना पुल पर पहुंचकर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस अवसर पर छात्र नेता शुभम यादव, दीपक जयसवाल, उत्तम साहू, श्रेयांश यादव, अनमोल साहू, अंकित विश्वकर्मा, स्वप्निल, रोहित, रितिक दुबे, भविष्य साहू, अंकित यादव, अक्षत जायसवाल, कुंवर सिंह, हिमांशु, बचानू निषाद, आकाश साहू, पंकज शर्मा, विनायक सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
जामिया इमाम जाफर सादिक के शिया धर्मगुरू मौलाना सफदर हुसैन जैदी के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें शामिल मुस्लिम समाज के दर्जनों धर्मगुरूओं ने शहीदों को खेराजे अकीदत पेश किया। साथ ही आतंकी गतिविधियों के खिलाफ प्रदर्शन कर शहीद जवानों की आत्मा की शान्ति के लिये प्रार्थना किया। श्री जैदी ने आतंकी हमले की निन्दा करते हुये कहा कि सरकार दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करे। इस्लाम हमेशा से आतंक व जुल्म के खिलाफ रहा है। इस अवसर पर मौलाना आसिफ अब्बास, दिलशाद खान, रजा अब्बास खान, नजमुल हसन नजमी, मिर्जा जावेद सुल्तान, समर हैदर, प्रेस फाउण्डेशन के अध्यक्ष आरिफ हुसैनी, सभासद सदफ, सरफराज अंसारी, फैसल यासीन, शाहनवाज, मोहम्मद आरिफ, राम अवतार सोनी, तनवीर, मुफ्ती शारिब, हसन मेंहदी, आजम जैदी, आकिफ हुसैनी, तहसीन अब्बास, रूमी आब्दी, गौरव सिंह, अलमास सिद्दीकी, डा. हसीन, रशीद अहमद, मोहम्मद मुस्तफा आदि उपस्थित रहे।
जामिया हुसैनिया लाल दरवाजा में सोमवार को विरोध प्रदर्शन हुआ जहां मदरसे के बच्चों सहित मौलाना ने आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद किया। साथ ही कहा कि आतंकवाद का इस्लाम से कोई वास्ता नहीं है, इस्लाम शान्ति का पैगाम देता है। इस मौके पर मैनेजर मैलाना सैय्यदैन अहमद, नाजिम मौलाना तौफीक, प्रधानाचार्य मुफ्ती नजमुल हसन, वसीम अहमद शेरवानी सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। अन्त में मौलाना मुख्तार ने मुल्क में अमन व सलामती की दुआ करायी। इस अवसर पर साजिद अलीम, अनवारूल हक, इरशाद मंसूरी, मुफ्ती सोएब, मौलाना मसलहुद्दीन, हाफिज नेयाज, मौलाना तारिक, मौलाना जमीरूद्दीन आदि उपस्थित रहे।
जफराबाद संवाददाता के अनुसार स्थानीय बाजार से रसूलाबाद तक कैंडिल मार्च निकालकर शहीदों कासे श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। पत्रकार प्रेस क्लब के नेतृत्व में आयोजित उक्त कार्यक्रम में शामिल पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों के आत्मा की शान्ति के लिये प्रार्थना किया। वहीं पूरे जफराबाद बाजार में चक्रमण करके पाकिस्तान व आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाये। इस मौके पर क्लब के उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम लोग शहीदों के परिवार के साथ हैं। इजहार हुसैन ने कहा कि जो जवान शहीद हुये हैं, उनके परिवार के ऊपर क्या बीती है, यह हम नहीं समझ सकते। डा. सरफराज खान ने कहा कि आज इस दुख की घड़ी में हम लोगों को एक साथ खड़े रहने की जरूरत है। इस अवसर पर जावेद शेख, अंकित श्रीवास्तव, बृजनन्दन स्वरूप, संदीप सेठ, उमाकान्त गिरी, राम प्रसाद मिश्रा, अजय निगम, दिनेश सेठ, राहुल सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
सिकरारा संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के कलवारी स्थित राहुल महाविद्यालय के प्रबन्धक अमिताभ सिंह की अगुआई में क्षेत्रीय युवाओं ने पाकिस्तान द्वारा संचालित आतंकी घटनाओं के विरोध में जुलूस निकालकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। साथ ही आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शहीद जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर भाजपा नेता सतीश सिंह ने कहा कि हम वीर जवानों को श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं। देश के लिये दी गयी उनकी कुर्बानी व्यर्थ नहीं जायेगी। सारा देश उनका ऋणी है। पाकिस्तान के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव पारित कर कैंडिल मार्च निकाला गया जो कलवारी, महुआवीर, भभौरी होते गोदाम चौराहे पर पहुंचकर समाप्त हेा गया। इस दौरान लोगों ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया। इस अवसर पर रोहित यादव, आकाश मिश्र, पिन्टू यादव, धीरेन्द्र सिंह, अमित सिंह, नीरज यादव, संजय मिश्रा, अजीत सिंह, बबलू सिंह, वीरेन्द्र सिंह, अभिनय सिंह, अमित सिंह, छोटू सिंह आदि उपस्थित रहे।
मुंगराबादशाहपुर संवाददाता के अनुसार विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा सह जिला मंत्री दीपक शुक्ल, विशम्बर दुबे, आरके शर्मा, डा. मणिशंकर के संयुक्त नेतृत्व में कैंडिल मार्च निकाला गया। साथ ही भाजपा के नगर अध्यक्ष काजू जायसवाल, युवा कांग्रेस नेता अभिषेक शुक्ला एवं सौरभ तिवारी के नेतृत्व में कैंडिल मार्च निकाला गया। गुरुकुल पब्लिक स्कूल, प्रणबम स्कूल आफ चिल्ड्रेन आर्ट्स सहित अन्य विद्या मन्दिर के बच्चों द्वारा शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर शोक जताया गया। गिरीश शर्मा के नेतृत्व में आतंकवाद का पुतला फूंककर विरोध किया गया।
बदलापुर संवाददाता के अनुसार प्रताप सेना हिन्दू संघ के बैनर तले श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। लेदुका बाजार में संयोजक प्रमोद सिंह व प्रदेश महासचिव सनी सिंह के नेतृत्व में वीरों की शहादत पर कैंडिल मार्च निकाला गया। इस दौरान उपरोक्त पदाधिकारियों के अलावा उपस्थित तमाम लोगों ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा भी लगाया। क्षेत्र में क्षेत्र में प्रभातफेरी निकाली गयी जिसमें प्रदेश प्रवक्ता सौरव शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद मौर्य, संदीप तिवारी, डा. संजय यादव सहित तमाम लोग शामिल रहे।
शाहगंज संवाददाता के अनुसार सेण्ट थॉमस इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य फादर एन्टोनी रोड्रिक्स व फादर सोनू ने सभी हास्टल के बच्चों सहित अन्य लोगों के साथ चर्च के पास मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। साथ ही शोकसभा करके शहीदों को नमन करते हुये दोषियों के खिलाफ नारेबाजी किया। इस अवसर पर राजेश जैकब, प्रकाश, जमाल रोनाल्डो, अनुराग, विलियम, नीतीश, अभिनव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
सुइथाकला संवाददाता के अनुसार स्थानीय गायत्री नगर व डिहिया बाजार में उदयराज तिवारी व छत्रपाल सिंह के नेतृत्व में लोगों ने जांबाज सैनिकों को श्रद्धांजलि दिया। साथ ही आतंकवाद मुर्दाबाद का नारा भी लगाया। वहीं स्थानीय बाजार बन्द करके लोगों ने आक्रोश प्रकट किया। प्रदीप सिंह राणा, अमित तिवारी, जोखन तिवारी समेत सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि यात्रा निकालकर सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।







DOWNLOAD APP