शाहगंज, जौनपुर। काफी समय से ट्रेनों के ठहराव की मांग गुरुवार को पूरी हो गयी। सुबह टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन जब रेलवे स्टेशन पर रुकी तो काफी संख्या में पहुंचे नागरिकों ने सांसद केपी सिंह का आभार जताया।

सांसद के प्रयास से सप्ताह में दो दिन मंगलवार व गुरुवार को चलने वाली ट्रेन संख्या 18103- 18104 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस अप व डाउन एवं बुधवार को रामेश्वरम से अयोध्या एवं गुरुवार को अयोध्या से रामेश्वरम को जाने वाली ट्रेन संख्या 16793- 16794 रामेश्वर एक्सप्रेस अप व डाउन ट्रेनों का ठहराव होने पर सांसद केपी सिंह ने अमृतसर जाने वाली अप ट्रेन को स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इसके पूर्व अमृतसर से टाटा को जाने वाली ट्रेन को  चेयरमैन गीता जायसवाल व भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। स्टेशन पर पेयजल, शौचालय एवं रेल सम्पत्ति पर अवैध अतिक्रमण आदि के बाबत पूछे जाने पर सांसद ने कहा कि ट्रेन का ठहराव कराया गया है। सब कुछ एक साथ नही हो सकता। कार्यक्रम के बाद सांसद वरिष्ठ भाजपा नेता श्रवण कुमार सिंह व युवा नेता पप्पू पण्डित के आवास पर पहुंचे। जहां पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर आगामी चुनाव के बाबत बात की।
इस अवसर पर अजित प्रजापति, विनय सिंह, ओपी सिंह, राजेश सिंह, संदीप जायसवाल, सुनील अग्रहरि, डा. तारिक बदरुद्दीन शेख, रीता जायसवाल, विजय लक्ष्मी, अनुपम पाण्डेय, नीरज सिंह, अर्पित जायसवाल आदि मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP