जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, आशा भुगतान, जनपद में कराएं जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा किया और कहा कि टीकाकरण कार्य शत-प्रतिशत कराएं लापरवाही करने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सीएचसी एवं पीएचसी में जिन महिलाओं की डिलीवरी होती है वह कम से कम 48 घंटे अस्पताल में अवश्य रुके। डिलीवरी का प्रतिशत सरकारीह अस्पतालों में कम होने पर उन्होंने नाराजगी जताया।
टीकाकरण में खराब स्थिति वाले ब्लॉकों के एमओवाईसी को आशा एवं एएनएम की परफॉर्मेंस रिपोर्ट बनाने तथा खराब प्रदर्शन करने वाली आशा, एएनएम के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामजी पांडेय, सीएमएस डा. एसके पाण्डेय, महिला चिकित्सालय के सीएमएस डा. रामसेवक सरोज, धीरज यादव, मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP