• तमाम विद्यालयों के वार्षिकोत्सव पर बोले समाजसेवी

जौनपुर। जनपद के महराजगंज क्षेत्र के बाबू उदरेज सिंह महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव मना जहां समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि शिक्षण संस्थानों के कंधों पर भारत के भविष्य के रूप में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं के अन्दर शिक्षा के साथ संस्कार देने की बड़ी जिम्मेदारी है। इससे संस्कारवान नागरिक बनकर वह देश व समाज के विकास में सशक्त भूमिका निभा सकें।
इसी क्रम में विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ने कहा कि युवाओं के कंधों पर ही देश व समाज को नयी दिशा देने की जिम्मेदारी है।  इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। इसके पहले कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये डा. विश्वदीप सिंह, प्रबंध निदेशिका डा. स्वप्निल सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री सिंह को संस्थापक डा. ओम प्रकाश सिंह, डा. विश्वदीप सिंह व प्राचार्य डा. प्रभात सिंह ने माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रेम प्रकाश सिंह, विनय सिंह, अनिल सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
इसी क्रम में राघव प्रसाद वैजनाथ सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटपुरा में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही अपना विचार व्यक्त करते हुये तमाम सामाजिक संदेश दिया। इस अवसर पर रूखसार अंसारी, रवीन्द्र नाथ सिंह, विनोद सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
इसी तरह शीतला प्रसाद तिलकधारी स्मारक इण्टर कालेज इब्राहिमपुर महराजगंज में बरामद कक्ष का शिलान्यास कार्यक्रम हुआ। श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह टैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्मित कक्ष का शिलान्यास मुख्य अतिथि समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने किया। तत्पश्चात् उन्होंने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर जय प्रकाश सिंह, नागेन्द्र बहादुर सिंह, राहुल सिंह, अमित सिंह बंटी, मनोज शुक्ला सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP