जौनपुर। सामाजिक संस्था जेसीआई चेतना के बैनर तले शनिवार को नैतिकता दिवस मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने एकता व सच्चाई पर नुक्कड़ नाटक के साथ तमाम रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके अलावा देशभक्ति गीत, कौव्वाली, गीत सहित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आधारित नाटक का मंचन किया।
नेहरू बालोद्यान कन्हईपुर में आयोजित कार्यक्रम में संस्थाध्यक्ष कल्पना केसरवानी ने कहा कि सभी बच्चों ने बहुत मेहनत किया। सभी बच्चों ने चित्रकला के माध्यम से सच्चाई एवं एकता को दर्शाया। उन्होंने बच्चों को नैतिकता व सच्चाई का पाठ पढ़ाया।
प्रतियोगिता में आयुष प्रथम, वर्तिका सिंह द्वितीय व जयंती श्रीवास्तव तृतीय आयी। इस दौरान विद्यालय की प्रबन्धक डा. चित्रलेखा सिंह ने कहा कि जेसीआई चेतना बहुत ही अच्छा काम कर रही है। आगे जब भी हमारे सहयोग की जरूरत होगी, हम जरूर खड़े रहेंगे।
कार्यक्रम का संचालन सचिव मधु गुप्ता ने किया। इस अवसर पर अभिलाषा, अंजू पाठक, अंजू ममता केसरी, दीप्ति, मीरा अग्रहरि, सौम्या, सोनी जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में कोषाध्यक्ष रीता कश्यप ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।





DOWNLOAD APP