जौनपुर। राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सचल चिकित्सा इकाई (एमएमयू) को जिला अस्पताल में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राज्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों को कार्ड भी वितरित किये।

उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश की सरकार गरीबों के समुचित इलाज के लिए प्रयासरत हैं। सचल चिकित्सा इकाई द्वारा सुदूर क्षेत्रों के लोग जिनको सरकारी अस्पताल तक पहुंचना मुश्किल होता है। उनका इलाज उनके घर पर ही किया जा सकता है। गांव में कैंप लगाकर सरकार द्वारा मरीजों की जांच एवं उनका इलाज किया जाएगा। सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लाभार्थी अपने परिवार का प्रतिवर्ष पांच लाख रूपए तक मुफ्त इलाज करा सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामजी पांडेय ने बताया कि यह सचल इकाई में डॉक्टर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट एवं लैब टेक्नीशियन उपलब्ध रहेंगे। इस सचल इकाई गांव-गांव जाकर मरीजों का इलाज करेगी। जिले को पांच सचल इकाई प्राप्त होनी है जिसमें से आज एक रवाना की जा रही है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एसके पाण्डेय, अजय सिंह आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP