जलालपुर, जौनपुर। क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में खाद्य सुरक्षा द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी तुलिका शर्मा ने जागरूकता अभियान के तहत शिविर लगाकर बालिकाओं को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि सुरक्षित आहार ही स्वस्थ्य जीवन का आधार है। जब हम शुद्ध-अशुद्ध की पहचान कर खाद्य पदार्थो का सेवन करेंगे, तब हमें किसी भी प्रकार की बीमारी से जूझना नहीं पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि हमें गर्मी में ज्यादा मसालों का प्रयोग नहीं करना चाहिए और बासी खाद्य पदार्थों का सेवन कतई नहीं करना चाहिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बालिकाओं को खाने के लिए दिये जाने वाले भोजन का जांच किया जिसमें सब कुछ मानक के अनुसार ठीक पाया गया। विद्यालय में कुल नामांकन 100 है जिसमें 93 बालिकाएं उपस्थित रहीं। विद्यालय की वार्डेन सविता देवी से बालिकाओं को दिए जाने वाले खाद्य पदार्थो पर विशेष ध्यान रखने के लिए कहा।
इस मौके पर अध्यापिका आराधना यादव, रेनू पाल, ममता यादव, रूचि श्रीवास्तव, सुमन सिंह, प्रतिभा कुशवाहा, लेखाकार राकेश कुमार मौर्या, शराफत अली आदि मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP