जौनपुर। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा की अध्यक्षता में 'प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना' पेंशन योजना की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
बैठक में श्रम प्रवर्तन अधिकारी एसएन सिंह ने बताया कि योजना का विवरण लाभार्थियों की पात्रता एवं नामांकन की प्रक्रिया, जनसुविधा केंद्र/सीएससी केंद्र का स्थान, एलआईसी होम, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। लाभार्थी जिला श्रम कार्यालयों, केंद्रीय श्रम कार्यालय, केंद्रीय भविष्य निधि संगठन एवं राज्य कर्मचारी बीमा निगम के कार्यालयों पर स्थापित जन सुविधा केंद्र से संपर्क कर सकते है।

इस योजना के अन्तर्गत असंगठित क्षेत्र के श्रमिक जो 18 से 40 वर्ष की आयु के मध्य का हो, मासिक आय रुपए 15000 या उससे कम हो, ऐसे व्यक्ति जो संगठित क्षेत्र में कार्यरत न हो अथवा इपीएफ, एनपीएस, ईएसआईसी का सदस्य न हो तथा आयकर दाता न हो, पात्र होंगे।
इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास आधार कार्ड, बचत बैंक खाता, जनधन खाता, आईएफएससी कोड के पास होना चाहिए। इच्छुक व्यक्ति अपने निकटतम जन सुविधा केंद्र पर संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते है। जन सुविधा केंद्रों की स्थिति भारतीय जीवन बीमा निगम, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार एवं जन सुविधा केंद्र की वेबसाइट की सूचना पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।




DOWNLOAD APP