जौनपुर। जेसीआई क्लासिक के तत्वावधान में बोलने की कला ई.पी.एस. कार्यक्रम हुआ जहां जोन ट्रेनर रूपेश जयसवाल ने सभी को अवगत कराया कि स्टेज फीयर से कैसे बाहर आकर हम अपने आपको एक अच्छे वक्ता के रूप में स्थापित कर सकते हैं।
क्लासिक के अमित पाण्डेय, नीरज अग्रहरी, विष्णु सहाय सहित अन्य अपने को स्टेज फीयर से बाहर निकालकर स्थापित करने हेतु कोई कोर कसर नहीं छोड़ा। चेयर पर्सन शालिनी सेठ, प्रियंका गुप्ता, रीना अग्रहरी सहित तमाम महिलाओं ने भी सहभागिता किया।

अध्याय अध्यक्ष श्यामजी सेठ ने बताया कि आज अच्छा वक्ता होना बेहद जरूरी है। अच्छा वक्ता बनकर ही हम अपने आस-पास समाज में एक अच्छी जीवनशैली का निर्माण कर सकते हैं। निवर्तमान अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा कि समाज में हर किसी को एक अच्छा वक्ता बनने का प्रयास जरूर करना चाहिये।
इस अवसर पर राजेश किशोर, अजय गुप्ता, विनोद गुप्ता, सचिन सोनी, राजेन्द्र स्वर्णकार, हसन अब्बास, श्रवण कुमार, शिरीष गुप्ता, ममता गुप्ता, रीता कश्यप, गुंजन गुप्ता, पूनम गुप्ता आदि उपस्थित रहे। अन्त में रवि शर्मा ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया तो सचिव शुभम गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।





DOWNLOAD APP