जौनपुर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 2016 में जनपद के अंशुल मौर्य अपने दूसरे प्रयास में जिला कोषागार अधिकारी के पद पर चयनित हो गये। इसकी जानकारी होने पर परिवार सहित क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी। श्री मौर्य नगर के मैनीपुर निवासी रमेश चन्द्र मौर्य के पुत्र हैं। वर्तमान में रमेश बैंक आफ इण्डिया की मलदहिया शाखा में वरिष्ठ प्रबंधक हैं तथा वहीं रथयात्रा में परिवार सहित रहते हैं। परिजनों के अनुसार उपरोक्तत संवर्ग में अंशुल ने प्रथम स्थान हासिल किया है।

अंशुल की इण्टरमीडिएट तक की शिक्षा राजकीय विद्युत परिषद इण्टर कालेज अम्बेडकरनगर में हुई है। बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री आईआईटी बीएचयू से प्राप्त कर अंशुल 3 वर्ष तक सिस्को कम्पनी में सेवा देने के बाद सिविल सेवा में जग बनाने के उद्देश्य से सिस्को की नौकरी छोड़ दिये। उनकी मां कुसुमलता मौर्य राजकीय बालिका इण्टर कालेज वाराणसी में सहायक अध्यापिका हैं तथा छोटे भाई अंकित मौर्य भारत सरकार के प्रतिष्ठान कोल इण्डिया लिमिटेड चन्द्रपुर में प्रबंधक हैं। बड़ी बहन श्वेता मौर्य भारतीय स्टेट बैंक बैंगलुरू में शाखा प्रबंधक हैं।
बता दें कि अंशुल नगर पालिका परिषद जौनपुर के अवकाशप्राप्त कर्मचारी राम आसरे मौर्य के भतीजे हैं। अंशुल के इस चयन पर पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन, कर निर्धारण अधिकारी अशोक पासवान, शिक्षाविद् डा. ब्रजेश यदुवंशी, कर अधीक्षक ओम प्रकाश यादव, समाजसेवी शशि श्रीवास्तव गुड्डू, रामजी जायसवाल, सुदामा यादव, भरत मौर्य, परमानन्द, दिनेश प्रधान, राजेश प्रधान, तेजू प्रधान, समाजसेवी राजदेव यादव सहित तमाम लोगों ने अंशुल मौर्य को बधाई देते हुये खुशी जतायी।





DOWNLOAD APP