• जेपी यादव इण्टरमीडिएट कालेज का 13वां वार्षिकोत्सव सम्पन्न

जौनपुर। जेपी यादव इण्टरमीडिएट कालेज डोभी खेतासराय का 13वां वार्षिकोत्सव सम्पन्न हो गया जहां मुख्य अतिथि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजराम यादव ने कहा कि देश की संस्कृति गांव से बनती है। पढ़ाई का काम बिल्डिंग नहीं, बल्कि अध्यापक करते हैं। बच्चों को घर का बच्चा समझकर अध्यापक शिक्षा दें तभी समाज व देश का विकास होगा।

उन्होंने कहा कि कालेज में गीत-संगीत की शिक्षा जरूर देनी चाहिये। इससे एक अच्छे माहौल का अविष्कार होता है। युवा आगे बढ़ने के लिये शिक्षा में नकल को त्याग दें तभी ख्याति मिलेगी। इस दौरान आरूषि, आराध्या, रागिनी, संध्या, करूणा, निधि, आंशिक, अल्का, सत्यम, दिनेश, मुकेश, निखिल, तंजीम, तहरीम ने गीत, संगीत, नृत्य, नाटक, कव्वाली, गजल आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् कालेज के प्रबंधक राजेश यादव ने संगीत कक्ष खोलने का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सतीश यादव व संचालन अनमोलन ने किया। इस अवसर पर अनिल उपाध्याय, डा. संजय श्रीवास्तव, डा. गिरधर मिश्रा, त्रिभुवन यादव, शान्ति भूषण मिश्रा, अमलेन्द्र गुप्ता, आलोक यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में संस्थापक राजेश यादव व प्रधानाचार्य महेन्द्र प्रताप यादव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।




DOWNLOAD APP