जौनपुर। स्वच्छ गोमती अभियान के तत्वाधान में श्री संकट मोचन मंदिर जीर्णोद्धार समिति के बैनर तले नगर के बीच स्थित गोपी घाट पर संकट मोचन हनुमान जी व बाबा गोमतेश्वर महादेव के मंदिर का जीर्णोद्धार के लिए भव्य पूजन अर्चन हुआ। जीर्णोद्ध‍ार के लिए कमेटी का गठन किया गया। जिसमें लालजी निषाद अध्यक्ष व नंदलाल महामंत्री चुने गए।
स्वच्छ गोमती अभियान के अध्यक्ष गौतम गुप्ता ने कहा कि समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने गोपी घाट मंदिर के जीर्णोद्धार का यह संकल्प लिया है। जो एक भगीरथ संकल्प है। हम सभी मां गोमती से यह कामना करते हैं कि उनके द्वारा लिया गया यह संकल्प जन सहयोग के माध्यम से शीघ्र पूरा हो।
इस अवसर पर श्री संकट मोचन मंदिर जीर्णोद्धार समिति का नवनिर्मित गठन भी किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से संरक्षक रामकिशुन निषाद,रविन्द्र गुप्ता (बेनीराम), रामआसरे निषाद, विमल गुप्ता, राजकमल निषाद, मदन जायसवाल, डा. विजय प्रताप तिवारी, अध्यक्ष लालजी निषाद, महामंत्री नन्दलाल निषाद, उपाध्यक्ष अंकित सिंह, अमित गुप्ता, पीयूष चतुर्वेदी, सूरज निषाद, सत्येंद्र सिंह मुन्ना, डा. कमलेश निषाद, बाबूलाल निषाद, सुशील निषाद, चन्दन निषाद, बलराम निषाद, मंत्री अश्वनी निषाद,विलास निषाद, सुधांशु विश्वकर्मा, अनिल निषाद, रंजीत निषाद (लालू), शिव निषाद, रोहित निषाद, अरुण निषाद, विक्की निषाद, पंकज निषाद (गोलू), आकाश निषाद नियुक्त किए गए।




DOWNLOAD APP