जौनपुर। खुटहन क्षेत्र के शेख असरखपुर गांव निवासी छंगू चौरसिया (50 वर्ष) की दीदारगंज, आजमगढ के कुशवा चितारे गांव के भादों मोड़ पर रविवार की रात बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराने के बाद 10 फिट खाई में गिरने से मौत हो गयी। सुबह मार्निंग वाक पर निकले बच्चों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव दीदारगंज थाने ले आई और परिजनों को सूचना दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उक्त गांव के मृत छंगू चौरसिया पेशे से बरई का काम करते थे। रविवार को वह शादी मे पान लगाने का पैसा लेने दीदारगंज थाना क्षेत्र के किसी गांव में गये थे। पैसा लेकर लौटते समय उक्त थाना क्षेत्र के चितारे गांव के भादों मोड़ पर रात्रि के समय बाईक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गयी। बाईक पुलिया पर ही टँग गयी। जबकि छंगू चौरसिया छिटककर 10 फिट गहरी खाई में गिरकर रात भर वही पड़े रहे।
सोमवार की सुबह सड़क पर दौड़ने वाले लड़कों ने पुलिया पर टंगी बाइक देख हैरत में पड़ गए। पुलिया के पास जाकर देखा तो खून से लथपथ अधेड़ 10 फीट गड्ढे में मृत पड़ा था। जेब से मिले मोबाइल नंबर से उनके घर व पुलिस को सूचित किया।




DOWNLOAD APP