• 51 विधवाओं को दी गयी साड़ी, तमाम प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

जौनपुर। यमदग्निपुरम युवा सुधार संस्था का 39वां वार्षिक समारोह नगर पालिका परिषद जौनपुर में मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि उद्योगपति अशोक सिंह व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश सिंह रहे जिन्होंने भारत मां के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् अशोक सिंह ने कहा कि यह संस्था समाज में अच्छे कार्य कर रही है। इस संस्था को हरसंभव सहयोग दिया जायेगा।
विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश टण्डन ने संस्था के उद्देश्यों एवं नीतियों की सराहना किया। संस्थापक बाबाधर्मपुत्र अशोक ने अतिथियों का स्वागत करते हुये समाज में व्याप्त दहेज कुप्रथा को जड़ से उखाड़ फेंकने में युवाओं से सहयोग की अपील किया। इस दौरान अतिथियों द्वारा 51 विधवाओं को साड़ी दान करने के साथ जौनपुर निवासी पूर्व जिला जज बक्सर विनोद शुक्ल एवं 5 वर्षीय गूगल गर्ल वैष्णी श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने प्रथम पुरस्कार अल्मीरा, द्वितीय मिक्सर जूसर तथा तृतीय पुरस्कार फर्राटा पंखा, कूकर, सीलिंग फैन, दीवाल घड़ी के अलावा तमाम सांत्वना पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया। इस दौरान अध्यक्ष डा. शमीम अहमद, अधिशासी अधिकारी विरेन्द्र श्रीवास्तव, श्यामलकांत, सर्वेश सिंह, कर्मचारी नेता निखिलेश सिंह, दीपक सिंह मांटो, प्रशांत पंकज एडवोकेट, श्याम रतन श्रीवास्तव, सरोज श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सुमन श्रीवास्तव, अंजू पाठक, गीता वास्तव, विनीता श्रीवास्तव, सुमन सिन्हा, राजकपूर श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, अंजनी श्रीवास्तव, मनीष सेठी, प्रदीप श्रीवास्तव, अनिल गुप्ता, रामजी गुप्ता, एससी लाल, विरेन्द्र यादव, शिवभान मौर्य, कुशाग्र सोनू, मदन पाण्डेय, डा. एमके सिंह, अंकुर श्रीवास्तव, क्षितिज श्रीवास्तव, राहुल निषाद, विक्की पाण्डेय, अम्बर श्रीवास्तव, संतोष मोदनवाल आदि उपस्थित अन्त में संरक्षक आनन्द मोहन श्रीवास्तव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।



DOWNLOAD APP