जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के नेवादा गाँव में विकास पब्लिक स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मझगवां व चन्दवक के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चन्दवक की टीम आठ ओवर में 63 रन बनायी जिसे मझगवां की ने टीम 4 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। मुख्य अतिथि बसपा सामाजिक भाईचारा के जिला संयोजक शरतेन्दु विकास पाल व सपा प्रदेश सांस्कृतिक प्रकोष्ठ सचिव रवि रांझा रहे।

बसपा नेता शरतेन्दु विकास पाल ने कहा कि खेल का व्यक्ति के जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। खेल से व्यक्ति संयम, साहस व अनुशासन सीखता है। स्वस्थ शरीर के लिए खेल आवश्यक है। खेल आपसी भाईचारा बढ़ाने का भी काम करता है।
रवि रांझा ने कहा कि आशा करते हैं ग्रामीणान्चल के प्रतिभावान खिलाड़ी जिले, प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर राधेश्याम यादव, कमला यादव, राकेश यादव, विशाल पाल, मनोज मनीष पाल, सुरेश यादव, मनीष पाल, अच्छेलाल यादव, राजकुमार यादव आदि उपस्थित रहे।





DOWNLOAD APP