• कहा, शिकायत मिलने पर होगी कार्यवाही

मड़ियाहूं, जौनपुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का फार्म भरने के नाम पर लेखपालों द्वारा किये जा रहे अवैध वसूली की लगातार मिल रही शिकायत पर विधायक डॉ. लीना तिवारी ने सोमवार को स्थानीय तहसील सभागार में तहसील कर्मियों के साथ बैठक की।
जिसमें उन्होंने कहा कि शिकायत मिली है कि क्षेत्र से लेखपालों द्वारा उनके फार्म भरवाने के नाम पर पैसा लिया जा रहा है जो कि उचित नहीं है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार के किसी भी योजनाओं में वसूली, धांधली व लापरवाही की शिकायत मिलेगी तो सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। तहसील कर्मचारी अपने अपने कामों को पारदर्शिता के साथ करें।

इस दौरान उप जिलाधिकारी मोतीलाल यादव ने किसान सम्मान योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि क्षेत्र से वसूली की शिकायत मिली तो सख्त कार्यवाही की जायेगी। इसके पूर्व तहसील सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जम्मू कश्मीर के पुलवामा मे आतंकी हमले में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गयी। इस मौके पर संजय शुक्ला, संतोष दुबे, वरूण दुबे आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP