• स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की मनाई गयी पुण्यतिथि

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित रामगोविंद पाण्डेय व पंडित राम अधार पांडेय पूर्व प्रधायनाचार्य बीएनबी इण्टर कालेज की पुण्यतिथि गुरुवार को आजाद चंद्रशेखर उ.मा. विद्यालय राजापुर द्वितीय में समारोह पूर्वक मनाई गई।
समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ. लीना तिवारी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए उनके जीवन पर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित जी हमेशा दबे, कुचले, गरीबों की आवाज उठाते रहते थे। उनके बताए रास्ते पर चलना ही उनको सच्ची श्रंद्धाजली होगी।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ. चंद्रशेखर पांडेय ने समाज में बढ़ते भ्रष्टाचार के मूल कारण को संस्कारहीनता, शिक्षा के गुणात्मकता में कमी तथा राष्ट्रप्रेम की कमी को बताया। कहा कि विद्यालय ही एकमात्र स्थान है जहां से ऐसे गुणों का विकास किया जा सकता है।
बरसठी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश त्रिपाठी ने इन महापुरुषों के आचरण का उदाहरण देते हुए समाज मे उसके अनुकरण की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पं. गौरीशंकर त्रिपाठी ने कहा कि छोटे छोटे आचरण और संस्कार के कार्यों से व्यक्ति, देश और समाज की दिशा बदली जा सकती है।
समारोह को पं. प्रेमकान्त मिश्र, बाबुलनाथ दुबे, जनार्दन दुबे, डॉ. फौजदार यादव, बृजेश मिश्र एडवोकेट, राजेन्द्र दुबे एडवोकेट, मुकेश यादव प्रबंधक जगवंती इंटर कालेज आदि ने सम्बोधित किया। विधायक डा. तिवारी ने गरीब छात्र को साइकल वितरित किया। सभा अध्यक्ष द्वारा विभिन्न कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को गजेंद्र प्रसाद भटनागर पुरस्कार प्रदान किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर डॉ. अरुण कुमार मिश्र, डॉ. अरुण दत्त शुक्ल, डॉ. राकेश तिवारी, संतोष दुबे, छविनाथ दुबे, नरसिंह बहादुर सिंह, सुधाकर दुबे एडवोकेट, लाल बहादुर यादव, वीरेंद्र दुबे, कृपाशंकर दुबे, डॉ जेपी दुबे, रामलाल दुबे एडवोकेट, स्वामीनाथ दुबे आदि उपस्थित रहे।





DOWNLOAD APP