जौनपुर। आज के आधुनिक युग में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ विद्यालय से संस्कार भी ग्रहण करना चाहिये। शिक्षा के साथ ग्रहण किया गया संस्कार ही आगे चलकर उनके जीवन को अपने लक्ष्य तक पहुंचाने में मददगार साबित होगा।
उक्त बातें प्रणवम स्कूल आफ चिल्ड्रन आर्ट्स में आयोजित विद्यार्थियों के विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुये यूएसए के कमिश्नर फूड एवं ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन डा. आरसी तिवारी ने बतौर मुख्य अतिथि कही। विशिष्ट अतिथि डा. यूके सान्याल ने कहा कि घर से जब बच्चा विद्यालय जाता है और वहां प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात जब उच्च शिक्षा के लिये अन्य स्कूलों में जाने लगता है।
जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम का
शुभारम्भ करते डा. आरसी तिवारी व डा. प्रमोद के. सिंह।

समारोह को डा. वारिस, डा. दिनेश गुप्ता, मयंक द्विवेदी, विजय मिश्र सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इसके पहले विद्यालय के प्रबंधक डा. प्रमोद के. सिंह एवं मुख्य अतिथि डा. आरसी तिवारी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। समारोह की अध्यक्षता सिटी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आलोक गुप्ता व संचालन पवन पाण्डेय ने किया।
विद्यालय के प्रबंधक डा. प्रमोद के. सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सिल्जा प्रमोद, रोहित, सीमा, सुनीता, खुशबू, शिवानी, पंकज सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP