जौनपुर। विश्वकर्मा श्रम समान योजना मुख्यममंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 24 जनवरी 2019 को अवध शिल्प गाम लखनऊ में किया गया था।
जिसमें चयनित लाभार्थियों को टूल किट एवं हैण्ड टूल्स तथा प्रमाण-पत्र का वितरण शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में किया गया। राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, जफराबाद विधायक हरेन्द्र प्रसाद सिंह, मड़ियाहूं विधायक लीना तिवारी एवं नगर पालिका अध्यक्ष माया टंडन ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में चयनित लाभार्थियों को टूलकिट एवं प्रमाण-पत्र वितरित किया।
बताते चलें कि योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय दस्तकारों एवं पारम्परिक कारीगरों जैसे बढ़ई, दर्जी, नाई, सोनार, राजमिस्त्री, कुम्हार, हलवाई एवं मोची के अजीविका के साधनों को सुदृढीकरण करने हुए उनके जीवन स्तर को उन्नति कराया जाना है। जनपद जौनपुर में कुम्हार, हलवाई, राजमिस्त्री एवं मोची ट्रेड का चयन किया गया है। उक्त ट्रेडों में 25-25 लाभार्थियों को छ: दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।




DOWNLOAD APP