जौनपुर। काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में सेवानिवृत्त कार्मिकों के पेंशन की शुरूआत पर कार्यक्रम हुआ जिसकी मुख्य अतिथि श्रीमती मीनू बिदौलिया मुख्य प्रबन्धक पेंशन प्रकोष्ठ प्रधान कार्यालय व विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र त्रिपाठी पूर्व निदेशक गोमती ग्रामीण बैंक रहे।

इस मौके पर श्रीमती बिदौलिया ने अवगत कराया कि वर्तमान में दिसम्बर 2018 में सेवानिवृत्त हुये कार्मिकों को पेंशन प्रदान की जा रही है। शेष को शीघ्र पेंशन प्रदान कर दी जायेगी। विशिष्ट अतिथि श्री त्रिपाठी ने ग्रामीण बैंक कार्मिकों को पेंशन प्रदान किये जाने की ऐतिहासिक उपलब्धि बतायी। बैंक के अध्यक्ष पवन दास ने बताया कि भारत सरकार के आदेश के अनुपालन में ग्रामीण बैंक के कार्मिकों को पेंशन सुविधा का शुभारम्भ हो गया है। इसमें हमारा बैंक अग्रणी है। समारोह की अध्यक्षता करते हुये क्षेत्रीय प्रबन्धक व्रतधारी शुक्ल ने इसे ग्रामीण बैंककर्मियों की बड़ी उपलब्धि बतायी।
इस अवसर पर गोमती ग्रामीण बैंक क्लब के अध्यक्ष पीके चौरसिया व डीके विश्वकर्मा ने सेवानिवृत्त कार्मिकों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मार्केटिंग आफिसर नितेश पाण्डेय सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।





DOWNLOAD APP