नानक चंद्र त्रिपाठी
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। विकास खण्ड मुंगराबादशाहपुर स्थित ब्लाक संसाधन केन्द्र पर पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर शिक्षकों ने धरना प्रर्दशन किया। 
प्रदेश संगठन के निर्देश पर प्राथमिक तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों ने काम का बहिष्कार कर दिया। 6 से 12 फरवरी तक शिक्षकों ने हड़ताल पर रहने की घोषणा कर दिया है।

 शिक्षकों का कहना है कि  निर्धारित तिथि के अन्दर सरकार ने यदि हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो शिक्षक आगे आर-पार के लिए लड़ाई की रणनीति बनाने को विवश होंगे । प्रदेश संगठन के दिशा-निर्देश पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष जारी रहेगा।
 शिक्षकों ने कहा कि सरकार में बैठे लोग सिर्फ अपनी सुविधा पर सारा ध्यान दें रहे हैं । हम शिक्षकों की मांगों की अनदेखी कर दे रहे हैं जो उचित नही है । प्रदर्शन में अजीत सिंह, राहुल सिंह, सुमन गुप्ता, प्रतिमा जायसवाल, राजेश प्रचेता, त्रिवेणी प्रसाद, मधुलिका, सीमा,विभा, ज्योति, राजीव रत्नम तिवारी, अवनीश, हंसराज सिंह, संजय मिश्रा, नेहा, शिखा,भानुप्रिया सिंह, संदीप,भाईलाल,ईश राज कुमार ,अनुज कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल रहे ।