जौनपुर। बसंती देवी आईटीआई शाहगंज में बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन हुआ जहां तमाम बहुराष्ट्रीय कम्पनियों से आये नियोक्ताओं ने कुल 57 अभ्यर्थियों का चयन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी राजेश वर्मा रहे जहां संस्थान के निदेशक दिवाकर मिश्रा ने बताया कि ओकाया पावर लिमिटेड व नसाका कम्पनी के एचआर अमन बंसल ने सैकड़ों अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार लिया जिनमें 57 अभ्यर्थियों का चयन हुआ।

इसके पहले उपजिलाधिकारी श्री वर्मा ने मेले का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् उन्होंने रोजगार की दिशा में संस्थान के सार्थक प्रयासों की सराहना किया। संस्थान के चेयरमैन डा. राजकुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित मेले के विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी अजय श्रीवास्तव व तहसीलदार अभिषेक राय रहे जिन्होंने अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित किया।
आयोजन में जेसीआई शाहगंज सिटी के अध्यक्ष रामजी अग्रहरि, मनोज पाण्डेय, अनूप सेठ, देवी प्रसाद चौरसिया, दीपक सिंह का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन विकास जायसवाल ने किया। अन्त में संस्था के निदेशक दिवाकर मिश्र ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर ईश नारायण मिश्रा, विकास यादव, सुनील तिवारी, श्याम कुमार, रविकांत यादव, राजेश यादव, सुरेन्द्र प्रजापति, जंग बहादुर यादव आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP