जौनपुर। सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ यूनियन बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र सिद्दीकपुर में दीप प्रज्जवलित करके किया गया। सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में वाहन चालकों के प्रशिक्षण हेतु सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम कराया गया।

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन/प्रशासन) यूबी सिंह ने सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चलाने से पूर्व उसके टायर, ब्रेक, स्टेरिंग की जाॅच अच्छी तरह से कर लें। वाहन के समस्त प्रपत्र लेकर ही वाहन संचालित करें और निर्धारित गति सीमा में वाहन संचालित करें, वाहन चलाते समय मोबाइल एवं ईयरफोन का इस्तेमान न करें, यातायात नियमों का पालन करें।
एआरएम रोडवेज केशरी नन्दन ने बताया कि समय बहुत बहुमूल्य है, परन्तु जीवन अमूल्य है, इसलिए वाहन निर्धारित गति सीमा में ही चलायें। यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी न बैठायें और न लटक कर यात्रा करें।
कार्यालय के वरिष्ठ सहायक राकेश कुमार श्रीवास्तव ने विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। कार्यक्रम का संचालन मनीष कुमार राय, अध्यक्ष शुभम मोटर ट्रेनिग स्कूल द्वारा किया गया। यूनियन बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द के निदेशक पंकज मिश्रा के अलावा कार्यालय के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।






DOWNLOAD APP