जौनपुर। विद्युत विभाग की टीम ने शाहगंज व खेतासराय क्षेत्र में कैम्प लगाकर तमाम उपभोक्ताओं से ओटीएस में पंजीकरण कराकर उन्हें एकमुश्त समाधान योजना का लाभ पहुंचाया। कैम्प के माध्यम से विभाग को कैम्प में 22 लाख 20 हजार रूपये का लाभ पहुंचा।

इस दौरान बताया गया कि अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाये, ऐसे में विभाग ने इस योजना की तिथि बढ़ाकर 25 मार्च कर दिया है। अब तक कुल 4875 लोगों ने ओटीएस का लाभ लिया है। अब तक विभाग को 1 करोड़ 99 लाख 20 हजार रूपये का लाभ पहुंचा है।
इस दौरान अधिशासी अभियंता आरके गुप्ता ने समस्त उपभोक्ताओं ने उपरोक्त योजना का लाभ पहुंचाने की अपील किया है। साथ ही यह भी कहा कि निर्धारित तिथि समाप्त होने के बाद योजना का लाभ नहीं मिलेगा।




DOWNLOAD APP