- तिथि निर्धारित समाप्त होने पर अब कनेक्शन काटकर आरसी जारी होगी
जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के अनुपालन में छोटे उपभोक्ताओं व किसानों के लिये चलाये गये 100 प्रतिशत सरचार्ज समाधान योजना का अधिक से अधिक लाभ के लिये विभाग ने पंजीकरण की तिथि बढ़ा दिया।
बकायेदार उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये सरचार्ज माफी योजना में पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि अब आगामी 25 मार्च तय कर दी गयी है।
इस आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुये विद्युत वितरण खण्ड तृतीय जौनपुर के अधिशासी अभियंता एसके सनोरिया ने बताया कि उपरोक्त योजना का लाभ उठाने की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद बकाया होने पर अब कनेक्शन काटकर आरसी जारी किया जायेगा। ऐसे में उपभोक्ता निर्धारित तिथि के अन्दर अपना पंजीकरण कराकर उपरोक्त योजना का लाभ उठा लें।
No comments:
Post a Comment