जौनपुर। नगर के वाजिदपुर तिराहे के पास स्थित सिद्धार्थ हास्पिटल मल्टी स्पेशिएलिटी साइंस रिसर्च एण्ड ट्रामा सेण्टर का चयन आयुष्मान भारत में हो गया है। गरीबों के लिये वरदान के नाम से प्रसिद्ध इस अस्पताल की खूबियों एवं विशेषताओं को ध्यान में रखते हुये इसका चयन केन्द्र सरकार द्वारा किया गया है।
इस आशय की जानकारी देते हुये हास्पिटल के संचालक सर्जन डा. लाल बहादुर सिद्धार्थ ने बताया कि अब यहां पर बीपीएल कार्डधारकों का 5 लाख रूपये तक का उपचार निःशुल्क होगा। साथ ही सरकार की तरफ से इस योजना में जो सुविधाएं अनुमन्य हैं, उसका भी पूरा लाभ सम्बन्धित मरीज को मिलेगा। वहीं जनपद के चिकित्सकों सहित तमाम शुभचिन्तकों ने हर्ष प्रकट करते हुये डा. सिद्धार्थ को बधाई दी है।
डा. सिद्धार्थ ने बताया कि अस्पताल मरीजों की सुविधाओं के लिये हमेशा से तत्पर है। इस योजना का लाभ मरीजों को पूरी तरह से मिले, इसके लिये हम और पूरा अस्पताल परिवार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगा। इस बात की जानकारी होते ही जनपदवासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी।




DOWNLOAD APP