जौनपुर। जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन जनक कुमारी इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के लगभग 50 बच्चों ने अपने-अपने मॉडल के साथ प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनीशा मौर्य मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज, द्वितीय स्थान सत्यम विश्वकर्मा गुलाबी देवी इंटर कॉलेज, तृतीय स्थान रितेश कुमार बीआरपी इंटर कॉलेज तथा चतुर्थ स्थान चांदनी प्रजापति जनक कुमारी इंटर कॉलेज ने प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार स्वरूप नगद राशि एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया।
मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा के कर-कमलों द्वारा प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य स्कूल के अतिरिक्त जो आइडिया या प्रोजेक्ट ग्रामीण क्षेत्रों में है उसे सबके सामने लाकर उसका विकास कर सके। इनोवेशन के आधार पर हम सब विकास कर रहे हैं। प्रोजेक्ट आगे बढ़ाएं, देश और दुनिया को आगे बढ़ाएं, देश का मान बढ़ाएं, जिससे भारत फिर से विश्व गुरु बन सके।
अध्यक्षता सिटी मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र नाथ मिश्र, अतिविशिष्ट अतिथि जिला विकास अधिकारी दयाराम, जिला सूचना अधिकारी सुनील कनौजिया, विशिष्ट अतिथि कृष्ण कुमार त्रिपाठी, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. उदयराज सिंह, बीआरपी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य सुबास सिंह ने किया।
अतिथियों का स्वागत एवं नवाचार के उद्देश्यों को विस्तार से जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक विपनेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया। निर्णायक डॉ. उदय सिंह, डॉ. रश्मि सिंह, राकेश कुमार, अहमद खॉ, डॉ. विमल श्रीवास्तव रहे। इस अवसर पर लगभग 20 विद्यालयों के छात्र-छात्रा, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य डॉ. जंगबहादुर सिंह ने किया।





DOWNLOAD APP