जौनपुर। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष भृगुनाथ पाठक के नेतृत्व में मड़ियाहूं क्षेत्र के मेंजा गांव के बनवासी बस्ती में गरम वस्त्र, कम्बल, जूता, चप्पल आदि का वितरण किया गया। ग्राम प्रधान राजपत्ती देवी ने इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुये कहा कि भारत विकास परिषद सदैव नेक कार्य करता है। गरीब, असहाय, जरूरतमंदों की सेवा ही परिषद का मुख्य लक्ष्य है।
जौनपुर के मड़ियाहूं क्षेत्र के मेंजा गांव में जरूरतमन्द
को सामग्री देतीं समाजसेविका अन्जू पाठक।
परिषद के प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुख नशामुक्ति विक्रम गुप्त ने बताया परिषद प्रत्येक वर्ष ठण्ड के मौसम में विभिन्न मलिन बस्तियों में जरूरतमंदों को गर्म कपड़ा, कम्बल, जूता चप्पल आदि देने का कार्य कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन शरद पटेल ने किया।
इस अवसर पर विक्रम गुप्त, डा. गौरव प्रकाश मौर्य, डा. तुलिका मौर्या, कृष्णा पाठक, अंजू पाठक, अतुल जायसवाल, अतुल सिंह, यूपी सिंह आदि उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम संयोजक प्रदीप जायसवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।





DOWNLOAD APP