• 28 को मशाल जुलूस निकाल 6 फरवरी से किया जायेगा अनिश्चितकालीन हड़तालः राकेश श्रीवास्तव

जौनपुर। कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तर प्रदेश की जनपद शाखा के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली हेतु सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में धरना-प्रदर्शन किया गया। धरनास्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक सीबी सिंह ने कर्मचारियों को संगठित होकर एक सूत्रीय पुरानी पेंशन की बहाली के लिये प्रेरित किया। इसी क्रम में परिषद के अध्यक्ष एवं मंच के संयोजक राकेश श्रीवास्तव ने सरकार को चेतावनी देते हुये कहा कि यदि पुरानी पेंशन बहाल नहीं हुई तो 28 जनवरी को मशाल जुलूस निकालने के साथ ही 6 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल करके सारे विकास एवं शिक्षण कार्य अवरूद्ध कर दिया जायेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।
जौनपुर के कलेक्टेªट में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर धरना-प्रदर्शन करते
कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मचारी, शिक्षक आदि।
इसके अलावा चन्द्रशेखर सिंह, इं. अशोक कुमार, इं. केडी यादव, महेन्द्र फरीदवार, रविचन्द्र यादव, लाल साहब, शिवेन्द्र सिंह, इं. बेचन मिश्रा, इं. भरत सिंह, सभाजीत यादव, संजय चौधरी, अमरदेव यादव, डा. प्रदीप सिंह, फूलचन्द्र कन्नौजिया, संजू चौधरी, अपर्णा वर्मा, कमलेश सिंह, लक्ष्मीकान्त सिंह, प्रभाकर राय, संतोष कुमार, विजयलक्ष्मी, दीपमाला, सुबाष यादव, हेमन्त पटेल, दयाराम गुप्ता, सरिता सिंह, जय प्रकाश गुप्ता सहित अन्य वक्ताओं ने पुरानी पेंशन बहाल हेतु सरकार के प्रति आक्रोश जताया। साथ ही समय रहते पुरानी पेंशन बहाल किया जाय, अन्यथा परिणाम भयावह होगा।
इस अवसर पर पारसनाथ यादव, चन्द्रमणि, राजेन्द्र सिंह, अमरचन्द्र, अशोक सिंह, इं. विजय कुमार, सुबाष यादव, प्रहलाद, चन्द्रेश, पुष्पेन्द्र कुमार, सभाजीत यादव, शरद पटेल, संजय श्रीवास्तव, इं. ओम प्रकाश, सदीप श्रीवास्तव, उदय नरायन, शिव कुमार यादव सहित कृषि, वाणिज्य कर, ट्रेजरी, सिंचाई, पीडब्लूडी, स्वास्थ्य, परिवहन, विकास भवन, जिलापूर्ति, संग्रह अमीन, राजस्व लेखपाल, चकबन्दी लेखपाल, आईटीआई, जिला उद्योग, ग्रामीण सफाई कर्मचारी, ग्राम विकास, ग्राम पंचायत, सूचना सहित तमाम विभागों के लोग उपस्थित रहे। धरने की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला व संचालन रामदुलार यादव ने किया।





DOWNLOAD APP