जौनपुर। बोर्ड परीक्षा को लेकर कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में हुई बैठक को संबोधित करते हुए डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने कहा कि नकलविहीन परीक्षा होनी चाहिए। बोर्ड परीक्षा में कहीं किसी स्तर पर गड़बड़ी हुई तो ऐसे लोगों का कैरियर चौपट कर देंगे। बोर्ड परीक्षा सात फरवरी से शुरू होगी। जिसमें हाईस्कूल में 104501 और इंटमीडिएट में 88765 छात्र शामिल होंगे।
डीएम ने कहा कि जिस परीक्षा केंद्र पर नकल होती पाई जाएगी उसके खिलाफ एवं केंद्र व्यवस्थापक के विरुद्ध एफआईआर. दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा को नकल विहीन कराना हमारी पहली प्राथमिकता है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। जो भी विद्यालय नकल कराने के दोषी पाए जाएंगे उन्हें काली सूची में डालकर उनको मिलने वाली सांसद, विधायक निधि सहित अन्य सुविधाओं पर रोक लगा दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्रों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने के पश्चात उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र व्यवस्थापक की होगी। किसी भी दशा में प्रश्न-पत्र लीक नहीं होना चाहिए। कोई भी केंद्र व्यवस्थापक अप्रशिक्षित कक्ष निरीक्षक नहीं रखेगा। ऐसा करने पर केंद्र व्यवस्थापक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अति संवेदनशील एवं संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर अधिक पुलिस बल उपलब्ध कराने के एसपी को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि कक्ष निरीक्षकों को छोड़कर कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तु परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं ले जाएगा। डीएम ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे, परीक्षा कक्षों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, पीने के पानी, फर्नीचर की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। कोई भी परीक्षार्थी जमींन/ टाटपट्टी पर बैठकर परीक्षा न दें। किसी परीक्षा केंद्र में एक से अधिक विद्यालयों के सेंटर होने की स्थिति में एक विद्यालय के परीक्षार्थी एक ही कक्षा में नहीं बैठाया जाए।
जिला विद्यालय निरीक्षक डा. बृजेश मिश्र ने कहा कि हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षाएं एक साथ सात फरवरी से प्रारंभ होकर दो मार्च तक चलेगी। परीक्षाएं दो पालियों में संपन्न होगी। प्रथम पाली की परीक्षा का समय प्रातः आठ बजे से 11.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे से 5.15 बजे तक होगी। हाईस्कूल की परीक्षा में बालक वर्ग में 52419, बालिकाएं 52082 कुल 104501 एवं इंटर में 43129 बालक एवं 45636 बालिकाएं कुछ 88765 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 255 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां सभी परीक्षा केंद्रों पर वॉयस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, के अलावा 38 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं छह जोनल मजिस्ट्रेट और दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं।
इस मौके पर सीआरओ रामाश्रय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय राय, बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह, शिक्षक संघ के प्रांतीय नेता रमेश सिंह, सुधाकर उपाध्याय, डा. रणधीर सिंह, सुनीता मिश्रा, जंगबहादुर सिंह, फादर रोटिक्स, शाहीद नईम, सरिता सिंह, डा. संजय चौबे, आलमदार प्रजापति, डा. राकेश सिंह, सरोज सिंह, रमाशंकर पाठक सहित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट मौजूद रहें।लिया और चेतावनी दी।




DOWNLOAD APP