• डा. राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय की छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

जौनपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जनपद के समस्त प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को अपने मातहतों को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान कराने के लिये शपथ दिलाया।
इसी क्रम में दिनेश पाल सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक/आरक्षी अधीक्षक ने जहां मातहतों को शपथ दिलाया, वहीं आमजन से अपने मताधिकार के उपयोग करने एवं मतदान के प्रत जागरूक करने की अपील किया। इस अवसर पर अपर आरक्षी अधीक्षक नगर अनिल पाण्डेय, ग्रामीण संजय राय, क्षेत्राधिकारी सदर विनय द्विवेदी, प्रतिसार निरीक्षक जयराम सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी, जवान आदि उपस्थित रहे।
मुफ्तीगंज संवाददाता के अनुसार डा. राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय मुफ्तीगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले कार्यक्रम किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान के तहत किया गया। महाविद्यालय परिसर से निकली रैली क्षेत्र भ्रमण करते हुये लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफकर्मी, छात्राएं, उपनिरीक्षक श्री कन्नौजिया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।






DOWNLOAD APP