जौनपुर। नगर के उर्दू बाजार में संचालित डीडीएस संस्थान पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर जागरुकता संगोष्ठी, सहयोग एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि महिला समाख्या की रजनी सिंह ने कहा कि समाज को स्वच्छ करना है। इसकी शुरुआत हमें सबसे पहले अपने घर से शुरू करनी होगी। हमें अपने परिवार के पुरुषों की मानसिकता बदलनी होगी, क्योंकि महिलाओं के खिलाफ जो अपराध होते हैं, वह पुरुष ही करता है।
जौनपुर नगर में आयोजित समारोह में अतिथियों के साथ मौजूद अव्वल बच्चों सहित संस्थान के लोग।
इसी क्रम में प्रोवेजनल आफिस के काउंसलर अवनीशमणि त्रिपाठी एवं बाल सुरक्षा सलाहकार यूनिसेफ नीरज शर्मा ने संयुक्त रुप से मौलिक अधिकार, बच्चों से जुड़े कानून, बाल श्रम से जुड़ी विषयों पर बताया। इसके अलावा 181 हेल्पलाइन से रेनू मौर्या, रेनू पटेल, पत्रकार आनन्द यादव, युवा पत्रकार अंकित जायसवाल सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डायरेक्टर डीपी सिंह व संचालन गुरूपाल सिंह ने किया। इस मौके पर आयोजित इंग्लिश स्पीच कम्पटीशन की फिरदौसा खान प्रथम, कुलदीप राजभर द्वितीय व आयुष यादव तृतीय को सम्मानित किया गया। सहयोग एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में दिलरूबा परवीन अंसारी को बेस्ट प्लानिंग प्रोग्रामिंग का अवार्ड दिया गया। साथ ही बेस्ट टीचिंग अवार्ड महरुबा परवीन अंसारी, अंजू निषाद, दीपक कन्नौजिया को मिला।
अन्त में संचालिका आरती सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर दीपा गुप्ता, कुमकुम तिवारी, प्रियांशु मौर्य, सूरज कुमार, अरविन्द गौड़, सपन भारती, कल्पना पाण्डेय, सचिन सोनकर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।





DOWNLOAD APP