मड़ियाहूँ, जौनपुर। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार राय ने गुरुवार की देर शाम स्थानीय कोतवाली के बगल में बेचने के लिये रखे गए मिलावटी गुड़ को जब्त करते हुए उसका नमूना जांच के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को किसी व्यक्ति ने सूचना दिया कि मड़ियाहूं में त्योहार के मद्देनजर मिलावटी गुड़ धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। उक्त सूचना के आधार पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार राय गुरुवार की देर शाम अपनी टीम के साथ पहुंच कर कोतवाली गेट के बगल कार्टून में रखे गए गुड़ के बारे में पूछताछ किया तो गुड़ मालिक पप्पू सोनकर ने स्वीकार किया यह मेरा गुड़ है। जिस पर टीम ने गुडको कब्जे में लेते हुए सारे कार्टूनों से गुड़ का नमूना जांच हेतु भेजने के लिए ले लिया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मिश्रा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार द्विवेदी, राजेश मौर्या, अमर देव सिंह कुशवाहा मौजूद रहे।





DOWNLOAD APP