जौनपुर। टीडी कॉलेज जौनपुर के बीएड एमएड छात्राध्यापकों का पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर बुधवार को महाविद्यालय के क्रीड़ा क्षेत्र में प्रारंभ हुआ। शिविर का शुभारंभ डॉ. विनय कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
डॉ. विनय कुमार सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने जीवन में योग को उतार लें और निरंतर योग करते रहें। डॉ. अजय कुमार दुबे ने छात्रों को योग के प्रति निरंतरता बनाए रहने की बात कही।
बीएड व एमएड विभाग के छात्राध्यापकों व छात्राध्यापिकाओं को सूर्य नमस्कार के साथ वृक्षासन, मण्डूकासन, कुक्कुट आसन, गोमुख आसन, ऊष्ट्रासन के साथ साथ यौंगिक-जांगिग, भ्रस्तिका, कपालभांति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी आदि प्राणायामों का अभ्यास युवा भारत जिला महाविद्यालय प्रभारी राज योगी, युवा भारत जिला महामंत्री कुलदीप योगी व युवा भारत जिला संवाद प्रभारी विकास योगी ने कराया।
इस मौके पर शिक्षक शिक्षा विभाग के डॉ. श्रद्धा सिंह, सीमांत राय, वैभव सिंह आदि उपस्थित रहे।





DOWNLOAD APP