जौनपुर। प्रसाद ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में गुरुवार को ओजस 2019 का शुभारंभ हुआ। जिसमें ग्रुप के परिसर में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्रिकेट, फुटबॉल, खो-खो, बैडमिंटन, रेस, चेस और रस्साकशी, लंबी कूद जैसी प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इससे पहले खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत रजिस्ट्रार माधवी सिंह ने फीता काटकर की। वहीं फार्मेसी प्रधानाचार्य डाॅ. अमित, अकाउंट ​आफिसर संजय यादव ने क्रिकेट खेलकर छात्रों की हौसला अफजाई की। क्रिकेट में पहला मैच इलेक्ट्रिकल आईसी और मैकेनिकल कैड के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए इलेक्ट्रिकल आईसी ने निर्धारित 10 ओवर में 97 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैकेनिकल कैड की टीम ने आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले में 3 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट से मैच अपनी झोली में डाल लिया। अमितेष ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए, उन्हें शानदार पारी के लिए मैन आफ द मैच चुना गया।
वहीं दूसरे मुकाबले में सिविल और इलेक्ट्रिकल कोर्प की टीम आमने-सामने थीं। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिविल ने 10 ओवर में 65 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलेक्ट्रिकल कोर्प की टीम का लगातार विकेट गिरता रहा। विकेट के पतझड़ के बीच इलेक्ट्रिकल कोर्प 7 ओवर में ही मात्र 48 रन ही बना सकी। इसके साथ ही सिविल ने ये मैच 17 रनों से जीत लिया। सिविल की ओर से पांच विकेट लेने वाले अमर सिंह को मैन आफ द मैच चुना गया।
अंपायर की भूमिका हरीशचंद्र यादव और अरुण कुमार ने निभाई। स्कोरर सुधीर यादव और कमेंट्रेटर मो. शमीम और शुक्ला प्रसाद रहे। इस मौके पर प्रसाद इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य थम्पी राज डी, पालीटेक्निक एकेडमिक इंचार्ज पीयूष कुमार सिंह, बीटेक एकेडमिक इंचार्ज डाॅ. अजय यादव, एडमिशन सेल हेड राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP