शुक्ल पक्ष पूर्णिमा 21 जनवरी 2019 दिन सोमवार को लगने वाला खग्रास चंद्रग्रहण भारतवर्ष में दृश्य नहीं होगा। यह ग्रहण मध्यपूर्व अफ्रीका यूरोप अमेरिका तथा सुदूर पूर्वी रूस में दिखाई देगा। चंद्र अस्त के समय ग्रहण का प्रारंभ नामीबिया, जांबिया, इथोपिया, सऊदी अरेबिया, ईरान, कजाकिस्तान और रूस के अधिकांश भाग में दिखाई देगा।
चंद्रोदय के समय ग्रहण का अंत उत्तरी तथा दक्षिणी प्रशांत महासागर रूस के सुदूर पूर्वी भाग में दिखाई देगा। भारतीय मानक समय अनुसार ग्रहण का प्रारंभ दिन में 9:04 पर मध्य दिन में 10:42 पर तथा मोक्ष दिन में 12:21 पर होगा।
यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि ग्रहण का असर जंबूदीप पर भी होगा जबकि शास्त्र के अनुसार यह केवल कपोल कल्पना है। अतः भारतवर्ष में निवास करने वाले सभी निवासी इस ग्रहण की किसी भी पीड़ा से मुक्त रहेंगे तथा सब तरह के सुख समृद्धि के कार्य कर सकेंगे।
जय श्री सीताराम
सत्य सनातन धर्म की जय
पं.मनोज कुमार त्रिपाठी 
बहोरिकपुर, मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर
9005126500

DOWNLOAD APP