जौनपुर। गोमती नदी की सफाई के लिए सोमवार जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने इसकी शुरूआत खुद कूड़ा उठाकर किया तो शाही पुल से सद्भावना पुल तक सफाई व्यवस्था दिखने लगी। डीएम ने खुद गोमती नदी के घाटों पर पड़ा फूल माला, प्लास्टिक, कूड़ा उठाया। इस दौरान तकरीबन 50 टन कूड़ा सफाइकर्मियों ने निकाला। जिसे नगर पालिका ने ट्राली में लादकर कूड़ा निस्तारण केंद्र भेज दिया।

डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने कहा कि गोमती नदी के घाटों के सफाई की शुरूआत नगर पालिका, समाज सेवी संस्था एवं एनसीसी कैडेटों द्वारा शुरू किया जा रहा है। सफाई के बाद इसकी देखरेख भी की जाएगी। शहर के बीचोबीच गोमती नदी हैं जिसकी सुंदरता बरकरार रखने के लिए इसमें पेड़ पौधे लगाए जाएंगे जो देखने में भी अच्छा लगेगा।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नाले का पानी नदी में गिरना बंद हो जाएगा। इसका इंतजाम कर लिया गया है। सफाई अभियान में नगर पालिका जौनपुर, नगर पंचायत मड़ियाहूं, नगर पंचायत जफराबाद के सफाई कर्मचारी सुबह 8 बजे से ही लगे रहे। इस दौरान सीआरओ रामआसरे सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कृष्ण चंद्र, मुन्ना सिंह, डा. मनोज ‌वत्स, खुशबू यादव, अंजू पाठक, ब्रह्मेश शुक्ल आदि मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP