जौनपुर। धर्मा देवी महाविद्यालय पंवारा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित सात दिवसीय शिविर में स्वयंसेवकों व स्वयंसेविकाओं को जानकारी दी गयी। इस मौके पर छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के परिप्रेक्ष्य में गोष्ठी का आयोजन हुआ जहां प्रबन्धक राजेश तिवारी ने कहा कि छात्र-छात्राओं के विकास एवं पहचान में शिक्षा सशक्त माध्यम होता है। सर्वांगीण विकास के लिये लक्ष्य को लेकर चलना ही सफलता की कुंजी है।

इसी क्रम में कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने छात्र-छात्राओं को आदर्श छात्र-छात्रा बनाने में पुस्तकीय ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान पर बल दिया। उक्त कार्यक्रम को अनुशासित ढंग से संचालित करने में प्राचार्य डा. चन्दा वर्मा का सहयोग सराहनीय रहा। प्राचार्य डा. वर्मा ने कहा कि महाविद्यालय के उत्थान में शिक्षक के साथ अनुशासन का विशेष महत्व है।
इस अवसर पर पूर्णिमा दुबे, अच्छे लाल यादव, लवकुश गुप्ता, आनन्द श्रीवास्तव, सोनी गुप्ता, प्रीति दुबे, कमलेश उपाध्याय, प्रमोद मौर्य, वरूण तिवारी सहित तमाम शिक्षक/शिक्षिकाएं, स्टाफकर्मी, छात्र-छात्राएं आदि की उपस्थिति रही।




DOWNLOAD APP