• समाजसेवी अशोक सिंह ने कलाकारों को किया सम्मानित
  • एक्टर आशीष माली ने पुत्री के साथ प्रस्तुति करके सभी को किया भाव-विभोर

जौनपुर। शक्तिपीठ मां शीतला चौकियां धाम में चल रहे तीन दिवसीय श्रृंगार महोत्सव के समापन पर भजन संध्या का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि बसपा नेता अशोक सिंह जैसे ही पण्डाल में पहुंचें, पूरा पण्डाल तालियों से गूंज उठा। इसके बाद वह मां शीतला के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप जलाये।

वहीं पूर्वांचल के प्रसिद्ध गायक राजेश तिवारी रत्न ने शीतला मईया जौनपुर वाली, मंगल भवन व मंगल हारी गाकर सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया। विदूषी वर्मा ने एक राधा एक मीरा, दोनों के प्रेम कहानी सुनाया। फिर प्रख्यात गायक रविन्द्र सिंह ज्योति ने मयरिया कवने करना ना अलीउ, नीमिया के डरिया मईया नावल ली झलुवा गायक सभी को झूमा दिया।

वहीं चौकियां धाम के एक्टर आशीष माली ने अपनी बेटी श्रेया माली के साथ ‘ए शीतला मईया हम पड़ीं ले पइयां, झूठे जग सारा तोहरा अगनइया’ की प्रस्तुति करके सभी की आंखों को नम कर दिया। रिदम डांस फैक्ट्री लखनऊ, त्रिदेव झांकी चौकियां ने सीता स्वयंवर रचकर अयोध्या नगरी की याद दिया।

वहीं राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कलाकारों ने सम्मान स्वरूप आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के अध्यक्ष दिनेश सिंह रिंकू ने मुख्य अतिथि समाजसेवी अशोक सिंह को माल्यार्पण करके चुनरी ओढ़ाया। साथ ही मां शीतला का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

वहीं मारीशस से आयीं  अन्तर्राष्ट्रीय साहित्यकार सरिता बुद्धू का स्वागत एक्टर आशीष माली ने किया। सारे कलाकारों को समाजसेवी कौस्तुम्भ सिंह मौर्य ने तिलक लगाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इस अवसर पर प्रदीप तिवारी, अमित माली, राधारमण तिवारी, मनोज माली, श्याम लाल माली, सुजीत मौर्य, शोले त्रिपाठी, अजीत जौनपुरी, संजीवन माली, तितू यादव, कार्यक्रम के सह आयोजक संतोष गुप्ता, अमर जौहरी, सूरज सेठ, मन्दिर प्रबन्धक अजय पण्डा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में आयोजक/संचालक आशीष माली ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।





DOWNLOAD APP