सुइथाकला, जौनपुर। पन्द्रह जनवरी को मुम्बई अंधेरी में एक पुलिस अधिकारी के यहां हुई चोरी में आधा माल बरामदी होने के बाद तीन चोरों को पकड़ कर मुम्बई पुलिस अपने साथ ले गई।
सरपतहां थाना क्षेत्र के सवायन गांव निवासी 22 वर्षीय मंगल चौहान पुत्र मुन्ना लाल चौहान रोजी रोटी के सिलसिले में मुम्बई अंधेरी में प्राइवेट नौकरी कर रहा था। वह 15 जनवरी को पुलिस अधिकारी के यहां से चोरी करके नगद और कुछ गहने लेकर घर भाग आया। मंगल चौहान के खिलाफ एम.आई.डी.सी. पुलिस स्टेशन अंधेरी में मुकदमा दर्ज कराया था।
क्राइम ब्राच के प्रभारी स्वपलिन भुजवल के साथ पुलिस ने तीन दिन पहले आकर डेरा डाल दिया था। बुधवार को मंगल चौहान पुलिस के हत्थे चढ गया। मुम्बई पुलिस पकड़कर सरपतहां थाने लाई। पुलिस के दबाव में मंगल ने चोरी को कबूलते हुऐ साढ़े सात लाख में आधा नगद और एक पाव के लगभग सोना घर के कुछ दूरी पर जमीन के अन्दर मिला। मंगल की निशानदेही पर पुलिस ने उसके पिता मुन्नालाल चौहान और उसके भाई पवन कुमार को पकड़ कर वहां ले गई। पुलिस तीनों आरोपियों का मेडिकल कराकर अपने साथ मुम्बई ले गई।





DOWNLOAD APP