सुइथाकला, जौनपुर। क्षेत्र के शान्ति निकेतन पूर्व माध्यमिक विद्यालय सारी जहाँगीरपट्टी में बुधवार को सुभाष चन्द्र बोस जयंती के अवसर पर एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापक महेश दूबे ने फीता काटकर किया। इस दौरान क्षेत्रीय स्काउट गाइड प्रशिक्षक फूल कुमार प्रजापति की देखरेख में 200 एवं 100 मीटर की दौड़, लम्बी कूद और ऊँची कूद मे बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 200 मीटर की दौड़ में कक्षा 8 के छात्र दुर्गेश कुमार अव्वल रहे। वहीं बालिका वर्ग में कक्षा 8 की छात्रा रूची ने प्रतिभा दिखाते अपनी जीत दर्ज करायी।
प्रतियोगिता के आरम्भ में जयन्ती समारोह को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक वंश गोपाल त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल कूद नितांत आवश्यक है। इसके बगैर शिक्षा अधूरी है। प्रधानाध्यापक महेश दूबे ने सुभाष चन्द्र बोस के योगदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर दिनेश चन्द्र, हरिप्रकाश शुक्ल, अमरनाथ, श्री नारायण तिवारी आदि उपस्थित रहे। संचालन राजेश चौबे ने किया।




DOWNLOAD APP