केराकत, जौनपुर। घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे तीर लुटेरों को केराकत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम करीब 6 मुखबिर ने सूचना दिया कि अन्तरजनपदीय तीन शातिर लूटेरे नरायनपुर के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। जिस पर उप निरीक्षक राकेश कुमार शशिचंद चौधरी, सर्विलांस प्रभारी अगमदास, प्रभारी स्वाट टीम अजीत सिंह व पुलिस कर्मियों के साथ बिना समय गंवाए मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करके अपराधियों को धर दबोच लिया गया।

पकड़े गये आरोपियों विरेन्द्र मौर्य निवासी ग्राम सिरकिना थाना सिंगरामऊ, अभिषेक निवासी ग्राम सरोखनपुर थाना बदलापुर व दीपक कुमार निवासी ग्राम धौरहरा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ के पास से दो तमंचा, एक देशी पिस्टल, 8 जिन्दा कारतूस, एक अपाचे सफेद बाइक, विभिन्न कंपनियों के पांच मोबाइल व चोरी लूट के 45200 रुपये नकद भी बरामद हुए।
थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तीनों शातिर किस्म के लूटेरे हैं। गैंग बनाकर स्वर्ण कारोबारियों अन्य ब्यक्तियों की रैकी कर लूट करना ही इनका मुख्य उद्देश्य रहता है। श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ केराकत, चंदवक, बक्शा व सरपतहां थाने में कई लूट चोरी व आर्म्स ऐक्ट सहित आधा दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को केराकत पुलिस ने विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।




DOWNLOAD APP