जौनपुर। हरियाणा के हिसार में आयोजित नार्थ इण्डिया पेंचक सिलाट चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश के 64 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग करते हुये जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेश की टीम ने 17 स्वर्ण पदक, 10 रजत व 13 कांस्य पदक जीत करके पूरे नार्थ इण्डिया में दिल्ली, चण्डीगढ़, हिमांचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखण्ड को पछाड़कर पहली बार तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया। प्रथम जम्मू-कश्मीर व द्वितीय हरियाणा रहे।
हरियाणा में आयोजित प्रतियोगिता से पदक जीत कर
जौनपुर लौटे खिलाड़ियों का स्वागत करते लोग।
इस आशय की जानकारी देते हुये जौनपुर पेनकाक सीलाट एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद जैसवारा ने बताया कि श्री जसपाल सिंह अध्यक्ष एवं सूरज प्रकाश श्रीवास्तव महासचिव पेनकाक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के मार्गदर्शन में आजमगढ़ मण्डल के 37 खिलाड़ी, सहारनपुर के 9, जौनपुर के 12 वाराणासी के 1, रामपुर के 2, लखनऊ के 3 खिलाड़ी उत्तर प्रदेश की टीम में शामिल थे।
जौनपुर से कुल 12 खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता की जिसमें प्रिंस गुप्ता रजत, नगेन्द्र कुमार रजत, तरुण विश्वकर्मा रजत, विकाश कुमार कांस्य, प्रिंस कुमार कांस्य सहित कुल 5 पदक प्राप्त किया। जौनपुर पेनकाक सिलाट एसोसिएशन ऑफ के पदाधिकारियों व खिलाड़ियों ने जिले की टीम के नेतृत्वकर्ता दिनेश कश्यप व टीम मैनेजर रामजीत ऋषि सहित सभी खिलाड़ियों का माल्यार्पण करके जोरदार स्वागत किया।
साथ ही मिठाई खिलाकर पदक जीत कर आने वाले खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। वहीं पेनकाक सीलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने सभी पदाधिकारियों एवं खिलाडियों को बधाई दिया।




DOWNLOAD APP