जौनपुर। भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में 27 जनवरी को प्रात 9.30 बजे तिलकधारी महिला महाविद्यालय पर जिला युवा संसद का आयोजन 5 सदस्य समिति द्वारा किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुये डा. राजश्री सिंह ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में चयनित श्रेष्ठ अधिकतम 50 प्रतिभागी द्वारा प्रतिभाग लेंगे। कार्यक्रम में भारत ने आतंकवाद पर वैश्विक प्रतिमान, भारत में आर्थिक अपराधियों के लिये वैश्विक प्रतिमान, भारत में जलवायु परिवर्तन पर वैश्विक प्रतिमान निर्धारित किये जाने पर विचार-विमर्श किये जायेंगे।
साथ ही सामाजिक व आर्थिक सशक्तीकरण-वंचित वर्ग का समावेश, महिला सशक्तिकरण का बेहतरीकरण बेटी बचाओ से सुकन्या समृद्धि से मुद्रा, सभी नागरिकों के लिये ’जीवन की सुगमता’ सुनिश्चित करना, शून्य सहिष्णुता नीति द्वारा भ्रष्टाचार पर नियंत्रण आदि विषयों पर भी जिला युवा संसद में विचार-विमर्श साझा किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2019 के वॉक इन प्रक्रिया उत्तर प्रदेश के समस्त 75 जिलों तथा उत्तराखण्ड के समस्त 13 जनपदों में यह कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।




DOWNLOAD APP