जौनपुर। समाजवादी विजन विकास एवं सामाजिक न्याय यात्रा के तहत मल्हनी विधानसभा के विरभानपुर न्याय पंचायत के हनुमाननगर मंदिर पर पिछडे़ समाज के मुख्य धारा से वंचित लोगों के लिये जन चौपाल कार्यक्रम लगाया गया।

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव ने बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में 2019 के चुनाव को महत्वपूर्ण बताया। साथ ही कहा कि यह चुनाव देश के भविष्य को तय करेगा, क्योंकि वर्तमान सरकार देश में अघोषित रूप से आपातकाल लगा दिया है। आज जनमानस दुखी है। कभी बैंक की लाइन में लगकर मरने को मजबूर हुये तो कभी फसल की लागत न मिलने से किसान आत्महत्या को मजबूर हुये।
वहीं नौजवान बढ़ती बेरोजगारी के चलते आत्महत्या करने को मजबूर हैं। अन्त में श्री यादव ने कहा कि पूंजीपतियों की हितैषी सरकार में गरीब मरने को मजबूर है। सरकार जुमलेबाजी करते हुये केवल झूठ व अफवाह में मस्त है।
इस अवसर पर बक्शा प्रभारी धर्मराज यादव, विजय बहादुर पाल, सतीश प्रधान, धर्मेंद्र, समर बहादुर, विनोद, राजेश सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासचिव रामयश यादव व संचालन आरबी यादव ने किया।





DOWNLOAD APP