• विभिन्न प्रतियोगिताओं की अव्वल प्रतिभागिएं की गयीं सम्मानित
  जौनपुर। नगर के टीडी महिला कालेज के बगल में संचालित ब्रिलिएन्ट माइण्ड क्लासेज (बी.एम.सी.) का 14वां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मना। मुख्य अतिथि भोजपुरी फिल्म के लेखक मृत्युंजय सिंह ने कहा कि जिस प्रकार हम सांस लिये बिना जीवित नहीं रह सकते, उसी प्रकार आज हम बिना कम्प्यूटर के ज्ञान के भी सफल नहीं हो सकते।
समारोह की की अध्यक्षता करते हुये समाजसेवी जयशंकर प्रसाद मिश्र ने कहा कि भारत को डिजिटल भारत बनाने के लिये कम्प्यूटर का ज्ञान अति आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि प्राचार्य वीरेन्द्र प्रताप सिंह व विशाखा सिंह ने कहा कि कम्प्यूटरी ज्ञान व बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये ब्रिलिएन्ट माइन्ड क्लासेज बहुत ही अच्छा संस्थान है।
इसके पहले अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करते हुये माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् आफसां तरन्नुम ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया।
इसी क्रम में मुख्य अतिथि ने संस्था द्वारा कराये गये प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। रंगोली में आरती चौरसिया प्रथम, सम्भवी गुप्ता द्वितीय, अनुपमा यादव तृतीय, सामान्य ज्ञान में अनुपमा यादव प्रथम, अंकिता यादव द्वितीय व प्रिया सिंह तृतीय आयी।
बेस्ट स्टूडेण्ट आफ ईयर के लिये रिचा अस्थाना को पुरस्कृत किया गया तथा बेस्ट अटेन्डेन्स गोल्डी पाल व इमरजिंग स्टूडेन्ट आफ द सीजन के लिये सपना गौतम को पुरस्कृत किया गया। साथ ही ब्रिलिएन्ट माइन्ड क्लासेज व जस्ट डांस क्लासेज के बच्चों ने कोरियोग्राफर कृरूण मुरारी मिश्र के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जोरदार प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर श्याम बिहारी मिश्र, अवधेश मिश्र, ज्ञानेश्वर मिश्र, दीपक सिंह, नित्यानन्द पाण्डेय, विरेन्द्र सिंह प्रधानाचार्य, सरवर अली सिद्दीकी, विपिन कुमार, विवेक तिवारी, आकाश यादव, विकास मौर्य, विकास यादव, सोनी सिंह, शिवांगी सिंह, पूनम पाण्डेय, प्रतीक कुमार सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी कार्यक्रमों का संचालन कृष्ण मुरारी मिश्र, सोनी सिंह व आफसां तरन्नुम ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में संस्था के संचालक महफूज अली सिद्दीकी ने समस्त आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।





DOWNLOAD APP