जौनपुर। स्थानीय दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष श्रीवास्तव ‘संतोषी बाबू’ की 13वीं पुण्यतिथि गुरूवार को दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के सभागार में मनायी गयी। इस मौके पर उपस्थित अधिवक्ताओं ने संतोषी बाबू के चित्र पर पुष्प अर्पित करके भावभीनी श्रद्धांजलि दिया। साथ ही उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विचार गोष्ठी आयोजित करके चर्चा की गयी।
समारोह की अध्यक्षता दीवानी बार के अध्यक्ष बृजनाथ पाठक व संचालन मंत्री बरसातू राम सरोज ने किया। इस दौरान दीवानी बार के पूर्व प्रेमशंकर मिश्रा ने कहा कि संतोषी बाबू एक विद्वान अधिवक्ता थे। पूर्व अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह ने कहा कि जौनपुर दीवानी बार के विद्वान अधिवक्ताओं की चर्चा पूरे प्रदेश में होती है।
जौनपुर के दीवानी न्यायालय में संतोषी बाबू की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते अधिवक्ता बंधु।
पूर्व अध्यक्ष आमोद सिन्हा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि अधिवक्ता समाज की रीढ़ होती हैं जो लोगों को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाती है। वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यन्त सिंह ने कहा कि न्याय पालिका का अपना एक अलग महत्व है।
इस अवसर पर पूर्व उपाध्यक्ष श्यामल कान्त श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री अनिल सिंह कप्तान, भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अरूण प्रजापति, जिला सहायक शासकीय अधिवक्ता संजय श्रीवास्तव, प्रशांत पंकज श्रीवास्तव, बीआर यादव, मनोज श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव, रविन्द्र विक्रम सिंह, बृजेश निषाद, शहनशाह हुसैन रिजवी, अजय श्रीवास्तव, संतोष विश्कर्मा, मनोज चौधरी, मनोज निगम, आलोक यादव, शिवेन्द्र पाठक, विजय श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, राकेश मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में संतोषी बाबू के पुत्र राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।





DOWNLOAD APP