• संस्था ने सभी बच्चों को दी दैनिक उपयोगिता की सामग्री

जौनपुर। रचनात्मक एवं सामाजिक संसथा गीतांजलि ने रविवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) परिसर में संचालित श्रवण बाधित एवं मूकबधिर बच्चों के लिये सांस्कृतिक एवं बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन किया।
संस्थाध्यक्ष गौतम सोनी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डा. मनोज मिश्र एवं विशिश्ट अतिथि विद्युत विभाग के सहायक अभियंता हरीश प्रजापति रहे। समारोह का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ जिसके बाद अतिथियों का स्वागत करते हुये उन्हें सम्मानित किया गया। महासचिव डा. ब्रह्मेश शुक्ला के स्वागत भाषण के बाद मूक व श्रवण बाधित बच्चों ने सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत एवं राष्ट्रीय एकता पर नृत्य नाटिका किया।
जौनपुर के डायट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग
बच्चों के साथ मौजूद गीतांजलि परिवार सहित अतिथिगण।
तत्पश्चात् संस्था द्वारा बच्चों के दैनिक आवश्यकता की सामग्री सामग्री, जैकेट, स्वेटर, लोवर, टोपी, दस्ताना, रूमाल, मोजा आदि दिया। साथ ही बच्चों की सेवा करने वाले फूलगेना गौड़, माया देवी, दिनेश को सम्मानित किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि श्री मिश्र, विशिष्ट अतिथि श्री प्रजापति सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि परोपकार एवं सबके सुख की कामना ही भारतीय संस्कृति का मूल रहा है।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष महेन्द्रदेव विक्रम ने किया। इस अवसर पर मंजू पासवान, कर्मचारी नेता निखिलेश सिंह, समाजसेवी संजय सेठ, कृपाशंकर यादव, अमल सहगल, पवन सोनी, डा. रूप नरायन माली, विवेक प्रताप सेठी, नीरज शाह, गणेश साहू, शाश्वत श्रीवास्तव, धीरेन्द्र दत्त चतुर्वेदी, ज्ञान जायसवाल, मोनू सेठ, प्रदीप यादव, रामरूप केसरी, धर्मेन्द्र सेठ, संजय श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।



DOWNLOAD APP