• गुजराती प्रगति समाज ने भव्यता से मनार्इ हीरक जयंती
  • अध्यक्ष महेश पटेल व महासचिव जिग्नेश दोशी ने समाज की उपलब्धियां गिनाईं

हैदराबाद। श्री गुजराती प्रगति समाज द्वारा काचीगुडा स्थित पटेल घनश्याम भवन में हीरक जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय पंचायती राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने भाग लिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा सूरत के विधायक हर्ष संघवी, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हितेश जैन, निवर्तमान विधायक किशन रेड्डी, राजा सिंह, समाजसेवी जसमत भार्इ पटेल तथा भाजपा नेता अभिषेक अग्रवाल उपस्थित थे।
अवसर पर श्री गुजराती प्रगति समाज के अध्यक्ष महेश पटेल ने सभी का स्वागत किया तथा प्रगति समाज के इतिहास पर प्रकाश डाला। केंद्रीय पंचायती राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने शुभकामनाएं देते हुए श्री गुजराती प्रगति समाज द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने सरदार पटेल तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गये कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्तमान में देश की राजनीतिक व्यवस्था के बारे में गंभीरता से सोचना होगा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि पूरा गुजराती समाज तेलंगाना में एक परिवार की तरह है। अपने व्यापारिक तथा सांस्कृतिक योगदान से गुजराती समाज ने राज्य के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हितेश जैन ने कहा कि देश में गुजराती समाज की अपनी एक अलग पहचान है। देश के हर क्षेत्र में गुजराती तथा मारवाडी समाज ने मेहनत के बल पर स्वयं को स्थापित किया है। इस अवसर पर जी. किशन रेड्डी व  टी. राजा सिंह ने कहा कि भारत का वातावरण बदलने वाला है। भारत को उन्नति के मार्ग पर ले जाना हम सभी का उत्तरदायित्व है।
इस अवसर पर श्री गुजराती प्रगति समाज के सह-मंत्री अरविंद पटेल, कोषाध्यक्ष अंबालाल पटेल, गोविंददास शाह, भारतीबेन पटेल, शैलेष पटेल, संतोषी मेहता, हेमेंद्र शाह, रसिकलाल मोजीरिया, रश्मिकांत चोट्टार्इ, कोकिला पारख, आरती पुरोहित, उदय मेहता, गोपाल आे. पटेल, अनिल पटेल, शैलेष अग्रवाल, आरजीए अध्यक्ष डॉ. मोहन गुप्ता, श्री गुजराती ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रमेश पाडिया, रमण नागडा, विजय संघी, नलिन खारा, हस्तीमल गुंदेचा, राजेश रमानी, भूपेंद्रभार्इ शाह, चंदू पटेल, सुरेश पटेल, जे.डी. पटेल, विभिन्न संस्थाआें के अध्यक्ष, पदाधिकारी, दि गुजराती सोशल वेल्फेयर सोसाइटी के सदस्य सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित थे। अवसर पर मंचीय अतिथियों का श्री गुजराती प्रगति समाज द्वारा सम्मान किया गया। समाज के मंत्री तथा भाजपा नेता जिग्नेश दोशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन नंदगोपाल भट्टड ने किया।

DOWNLOAD APP