जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर डायट जौनपुर में जनपद स्तरीय संस्कृतिक एवं खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के अंदर असीमित शक्तियां होती है। सिर्फ उनको परिष्कृत करके बाहर निकालने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों के बीच में आकर मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

विभिन्न प्रतियोगिता में टाइम वाल रेस में आकाश यादव और निखिलेश गुप्ता ने प्रथम स्थान, शुभम सरोज व मंगल कनौजिया ने द्वितीय स्थान, स्टेप दौड़ में प्रवीण कुमार प्रथम, अमन द्वितीय व अमित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बाल बैलेंसिंग में आयशा-आंचल व छड़ी दौड़ में कुमारी खुशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में गहना कोठी के विनीत सेठ ने 60 बच्चों हेतु ट्रैक सूट, डॉ. सूरजभान राजभर पशु चिकित्सा अधिकारी को खुटहन ने एलइडी टीवी भेंट किया।
कार्यक्रम में प्राचार्य डायट राजेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ. मंजूलता वर्मा, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुरेश कुमार मौर्या, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. राजेंद्र सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव, मंगरुराम, मनोज कुमार यादव, संजय यादव, अरुण कुमार यादव, डॉ. अतुल प्रकाश यादव, रवीचंद्र यादव, डॉ आरएन यादव, सुरेश चंद पांडेय, अरुण कुमार मौर्य, आशीष श्रीवास्तव, शशिधर उपाध्याय, पीडी तिवारी, शैलेन्द्र सिंह, शक्ति सिंह, मोहम्मद साकिब आदि उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत सर्व शिक्षा अभियान की जिला समन्वयक मंजू पासवान व धन्यवाद ज्ञापन वित्त एवं लेखाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान आशुतोष कुमार रघुवंशी ने किया।

DOWNLOAD APP